बिजनौर, जुलाई 14 -- सतपुरुष बाबा फुलसन्दे वालो ने कहा कि परमेश्वर सर्वशक्तिमान है,पवित्र है महा पवित्र है। जो उसकी तरफ को चलता है, वह उसके जैसा बन जाता है। रविवार को फुलसंदा स्थित आयोजित सत्संग कार्यक्रम में बाबा फुलसन्दे वालो ने कहा कि उन्होंने कहा कि हे पवित्र आत्माओं गुरु मंत्र मोह दूर करने वाला है। बंधन से परम मुक्ति देने वाला आश्रय है। गुरु मंत्र समस्त शांति देने वाला सभी के लिए भविष्य में होने वाले विपत्तियों को दूर करने वाला, सौभाग्य करने वाला होता है। मैंने कहा कि परमपिता परमेश्वर का सिमरन करने वाला उनके जैसा हो जाता है जैसे कोई अपने विवाह हेतु जब किसी का वर्णन करती है तो वह उसके लिए सर्वत्र निःस्वार्थ समर्पित कर देती है। इस तरह यदि हम परमेश्वर का प्रति प्रेम, निष्ठा के साथ सिमरन करें तो परमेश्वर भी हमारा हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्...