चम्पावत, दिसम्बर 7 -- पाटी। राजकीय जूनियर हाईस्कूल बिसारी की कक्षा 8 की छात्रा सिमरन जोशी का राज्य में पहली बार आयोजित होने वाले सामाजिक विज्ञान महोत्सव में जनपद चम्पावत में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर भाषण प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ हैं। सिमरन 10 और 11 दिसम्बर को राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगी, वहीं दूसरी ओर इसी विद्यालय के छात्र नैतिक माहरा का चयन जनसंख्या शिक्षा के अत्तर्गत राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता के लिए हुआ हैं। नैतिक दिसम्बर अत्तिम सप्ताह में देहरादून में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे, मार्गदर्शक शिक्षक रवीश पचौली, प्र० अ० सुशीला जोशी, वी० इ० ओ० भारत जोशी, उपशिक्षाधिकारी संजय भट्ट ने शुभकामनाएं दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...