देवघर, अगस्त 21 -- देवघर,प्रतिनिधि नगर थाना अंतर्गत सिमरगढ़ा मोहल्ला निवासी की बाइक चोरी कर ली गई है। घटना के बाबत पीड़ित- गोपाल केसरी, पिता- मदन लाल केसरी ने नगर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है। पीड़ित ने बताया कि उनकी बजाज पल्सर एनएस बाइक, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच-15-ए-डी-6312 है, दिनांक 18 अगस्त 2025 की सुबह लगभग 4 बजे उनके घर के दरवाजे से चोरी हो गई। बाइक घर के बाहर खड़ी थी और चाबी लॉक की हुई थी। घटना की जानकारी होने के बाद उन्होंने आसपास के लोगों के सहयोग से सीसीटीवी फुटेज खंगालने का प्रयास किया है। एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। जिसमें दो चोर दिखाई दे रहा है। उसके माध्यम से चोरों की पहचान की कोशिश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...