सिमडेगा, नवम्बर 10 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। ऑटो और पैसे की लूटपाट करने के एक आरोपी को सदर पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। साथ ही लूटी हुई ऑटो को लोहरदगा थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है। एसडीपीओ बैजु उरांव ने प्रेसवार्ता में बताया कि तबारक हुसैन नामक एक ऑटो चालक ने थाना में आवेदन देकर शिकायत की थी कि सात नवम्बर को छोटन चिक बड़ाइक और साजिद खान नामक व्यक्ति ने उससे ऑटो और 14 हजार रुपए की लूटपाट कर ली थी। एसडीपीओ ने बताया कि तबारक के अनुसार छोटन और साजिद उसके ऑटो को कोलेबिरा के लिए बुक किया था और कोलेबिरा जाने के क्रम में एक सुनसान जगह में ऑटो को रोककर ऑटो एवं 14 हजार की लूट कर ली थी। एसडीपीओ ने बताया कि तबारक की शिकायत पर सदर थाना की पुलिस ने कांड संख्या 120/25 के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की। अनुसंधान के क्रम में पु...