सिमडेगा, अप्रैल 19 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनधि। बंगाल में हिंदू समुदाय के लोगों पर हो रहे हिंसा के खिलाफ विहिप के द्वारा शनिवार को नप कार्यालय के समीप धरना प्रदर्शन किया जाएगा। विहिप के जिला मंत्री कृष्णा शर्मा ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून की आड़ में हिंदू समाज को निशाना बनाया जा रहा है। हिंसा और दंगों की वजह से हजारों हिंदू परिवारों को अपने ही राज्य में निर्वासित होना पड़ रहा है। शर्मा ने कहा कि बंगाल सरकार की निष्क्रियता और पक्षपातपूर्ण रवैये के चलते पीड़ितों को कोई सुरक्षा नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि धरना के बाद राष्ट्रपति के नाम डीसी को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। उन्होंने सभी सनातनियो से कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...