सिमडेगा, जुलाई 6 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। इमाम हुसैन की शहादत में मनाया जाने वाला पर्व मुहर्रम का जुलूस सोमवार को निकाला जाएगा। इस निमित सारी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। रविवार की रात अस्त्र शस्त्र चालन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। शहर के इस्लामपुर स्थित जमजम कंपेलक्स के समीप सभी अखाड़ा के खिलाडि़यों के द्वारा अस्त्र शस्त्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अस्त्र शस्त्र प्रतियोगिता के साथ साथ अन्य खेल का भी प्रदर्शन किया गया। सेंट्रल मुहर्रम कमिटि के सदर मो सलमान खान ने सभी लोगों से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है। दसवीं का जुलूस आज, विधायक होगें मुख्य अतिथि सेंट्रल मुहर्रम कमिटि के निर्देशानुसार सोमवार की दोपहर तीन बजे खैरनटोली से मुहर्रम का जूलूस निकाली जाएगी। सेंट्रल मुहर्रम कमिटि के सलमान खान और वारिश रजा, सहजाद अंसारी ने...