सिमडेगा, जनवरी 21 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिले के शहरी इलाकों में जर्जर और खुले नाले आम लोगों के लिए रोजाना खतरा बने हुए हैं। कई जगह नालियों को ढकने वाले स्लैब टूट चुके हैं। वहीं आसपास न तो नो एंट्री लगा है और न ही खतरे से आगाह करने वाला कोई बोर्ड लगाया गया है। खासकर मार्केट कॉम्प्लेक्स सहित कई इलाकों में स्लैब की हालात ऐसे हैं कि यहां से गुजरने वाले लोग डर के साये में चलने को मजबूर हैं। हल्की सी चूक बड़े हादसे में बदल सकती है, खासकर साईकिल और बाईक चालकों के लिए स्थिति और भी गंभीर है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निकाय से कई बार शिकायत के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। बरसात के मौसम में खतरा और बढ़ जाता है। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द जर्जर स्लैब बदले जाएं। शहर के सभी नालियों को सुरक्षित किया जाए और कम से कम नो एंट्री व च...