गुमला, जनवरी 19 -- गुमला, प्रतिनिधि। जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में सोमवार को सिमडेगा ने चतरा को 34 रनों से पराजित किया। सिमडेगा की टीम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। निर्धारित 50 ओवर में सभी विकेट खोकर सिमडेगा की पूरी टीम 261 रनों पर ऑल आउट हो गई। जिसमें सोमित बनर्जी ने 101,फैजान खान ने 79 रनों के योगदान दिया। वहीं चतरा के साकेत कुमार ने 34 रन देकर दो विकेट और आदित्य पांडे ने 74 रन देकर दो विकेट झटके। जवाबी पारी खेलने उतरी चतरा की टीम निर्धारित 50 ओवर में 227 रन ही बना सकी। वही चतरा के सुमन राणा ने 92,दिलशाद ने 46 रनों का योगदान दिया। जेएससीए द्वारा प्रतिनुक्त एललो पंकज सिंह टीआरडीओ सतीश सिंह, अंपायर अरविंद कुमार सिंह , मो. ओज्जाइर ,स्कोरर राजेश कुमार द्व...