सिमडेगा, जून 15 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। खेल की नगरी सिमडेगा जिला अब खेल के साथ पर्यटन के क्षेत्र में भी नया आयाम गढ़ने की दिशा में आगे बढ़ने लगा है। ऊंचे ऊंचे पहाड़, हरे भरे जंगल और कल कल करती पहाड़ी नदियां सिमडेगा की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है। अभी तक सिमडेगा की पहचान हॉकी और अन्य खेलों के माध्यम से विश्व पटल पर छाया हुआ है। लेकिन सिमडेगा की प्रकृति खूबसूरती को तराश कर इसे पर्यटन की दिशा में भी सिमडेगा को अलग पहचान दिलाने की दिशा में जिला प्रशासन प्रयत्नशील है। शहर से सटे खूबसूरत केलाघाघ डैम और जिले के अन्य प्रकृति के द्वारा प्रदत खूबसूरत स्थलों को तराश कर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन ब्लू प्रिंट तैयार करने लगी है। ताकि आने वाले समय में सिमडेगा की खूबसूरत वादियां देश के कोने कोने से लोगों को आकर्षित कर सके। इसी नि...