सिमडेगा, अप्रैल 10 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। बिलासपुर में आयोजित ऑल इंडिया महिला हॉकी प्रतियोगिता में हॉकी सिमडेगा की टीम ने स्टील प्लांट स्पोर्ट्स बोर्ड दिल्ली को 9-0 से पराजित कर सेफा में पहुंची। सिमडेगा की स्वीटी डुंगडुंग, राजमणि कुमारी और अनुप्रिया सोरेंग ने दो दो गोल और पुनीता मांझी, रीना कुल्लू और संदीपा कुमारी ने एक एक गोल दागा। बताया गया कि प्रतियोगिता का समापन 12 अप्रैल को किया जाएगा। सेफा में पहुंचने पर जिला हॉकी संघ के पदधारियों ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...