चम्पावत, दिसम्बर 26 -- चम्पावत। सिप्टी को चम्पावत का ब्लॉक मुख्यालय बनाने की मांग की है। इस संबंध में दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष नवीन सिंह तड़ागी ने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में कहा गया है कि सिप्टी न्याय पंचायत मुख्यालय करीब 24 ग्राम पंचायतों का केंद्र बिंदु है। लेकिन सिप्टी कस्बे का अब तक समुचित विकास नहीं हो सका है। यहां इंटर कालेज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पशु चिकित्सा सेवा केंद्र सहित कई अन्य सरकारी कार्यालय स्थित हैं। पूर्व प्रधान गंगा दत्त भट्ट, देवी दत्त जोशी आदि का कहना है कि इससे क्षेत्र का चौतरफा विकास होगा। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...