सुल्तानपुर, अगस्त 25 -- गूगल पे के माध्यम से खाते से निकले 99 हजार रुपया गोसाईगंज, संवाददाता सुलतानपुर जिले में साइबर अपराधियों की सक्रियता लगातार बढ़ रही है। अब पुलिसकर्मी भी इनके निशाने पर आ गए हैं। गोसाईगंज थाने में तैनात सिपाही विकास तिवारी का मोबाइल साइबर अपराधियों ने हैक कर 99 हजार रुपया निकाल लिया। इसके बाद उनके नंबर से परिचितों के नंबरों पर एपीके फाइल को आमंत्रण पत्र के रूप में भेजा जाने लगा। करीब बीस दिन पहले सिपाही के मोबाइल पर एक शादी का कार्ड आया था, जिसको डाउनलोड करने के बाद फोन बार-बार हैंग करने लगा। सोमवार सुबह उनके बैंक खाते से गूगल पे के माध्यम से 99 हजार रुपये की निकासी हुई। जानकारी के बाद उन्होंने तत्काल अपने खाते का लेनदेन ब्लॉक कराया। इसी बीच साइबर अपराधियों ने उनके नम्बर से कई परिचितों को फर्जी शादी का कार्ड भेज दिया...