गाज़ियाबाद, जून 23 -- गाजियाबाद। नाहल गांव में बीती 25 मई की रात हुए सिपाही हत्याकांड में फरार 25 हजार के इनामी आरोपी को मसूरी पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। मामले में पुलिस अब तक 19 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। नोएडा में हुई चोरी के एक मामले में मसूरी थाने के हिस्ट्रीशीटर कादिर उर्फ मंटा की गिरफ्तारी के लिए नोएडा फेज-थ्री थाने की पुलिस ने बीती 25 मई रात में दबिश दी थी। पुलिस ने कादिर को पकड़ लिया था। इसी दौरान कादिर के परिजनों और साथियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया था। इसमें सिपाही सौरभ देशवाल के सिर में गोली लगने से मौत हो गई थी। एसीपी मसूरी लिपि नगायच ने बताया कि नाहल गांव 55 वर्षीय खुर्शीद भी घटना में शामिल था। घटना के बाद से वह फरार था, जिसके चलते उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। मसूरी पुलिस ने सोमवार को खुर्शीद को न...