नोएडा, मई 1 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर बीटा-2 पुलिस ने गैंगस्टर ऐक्ट के मुकदमे में वांछित बदमाश को गिरफ्तार किया। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर करीब ढाई साल पहले एसटीएफ के सिपाही (आरक्षी) से लूटपाट की थी। सेक्टर बीटा-2 कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश की पहचान गौरव निवासी फ्लैदा रबूपुरा के रूप में हुई। वह गैंगस्टर ऐक्ट के मुकदमे में वांछित था। पुलिस ने उसके पास से चोरी की बाइक बरामद की। दरअसल, इस बदमाश ने अपने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर करीब ढाई साल पहले एसटीएफ के मुख्य आरक्षी साहब सिंह से कार लूटी थी। कार में मुख्य आरक्षी की सरकारी पिस्टल समेत जरूरी दस्तावेज भी थे। पुलिस ने लूटपाट करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया था। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में करीब छह महीने पहले गिरोह के सरगना निखिल और उसक...