शाहजहांपुर, अप्रैल 30 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर फिर से सघन चेकिंग अभियान शुरू हो गया है। मंगलवार को दोपहर करीब बारह बजे के बाद राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस रुकते ही बिना सीआईटी सहित टीटीई ने चेकिंग करना शुरू कर दी। चेकिंग की जानकारी होते ही यात्री दूसरे दरवाजे से निकलने की फिराक में ही थे, वैसे दूसरे टीटीई ने चेकिंग करते हुए कई को पकड़ लिया। पकड़े गए लोगों से जांच पड़ताल की गई, जिसमें एक खीरी जिले का सिपाही भी बिना टिकट यात्रा करने में पकड़ा गया। टीटीई ने पुलिस पहचानपत्र दिखाने को कहा तो, वह दिखा नहीं पाया। जिसके बाद सिपाही सहित कई बेटिकट यात्रियों ने टीटीई ने जुर्माना जमा करने को कहा, तो सभी सिफारिशें लगाने लगे। इस दौरान महिला टीटीई द्वारा बिना टिकट यात्रा के रहे लोगों की एक नहीं ...