दरभंगा, जुलाई 13 -- दरभंगा। केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती परीक्षा 16 जुलाई से शुरू होगी। इसको लेकर डीएम कौशल कुमार एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने संयुक्त आदेश जारी कर दिया है। इसके अनुसार बिहार पुलिस में सिपाही के रिक्त 19 हजार 838 पदों पर चयन के लिए अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 16, 20, 23, 27, 30 जुलाई एवं तीन अगस्त को आयोजित होगी। जिले के शहरी क्षेत्र स्थित 22 केंद्रों पर यह परीक्षा सभी निर्धारित तिथियों को एकल पाली में मध्याह्न 12:00 बजे से अपराह्न 02:00 बजे तक होगी। अभ्यर्थियों का प्रवेश पूर्वाह्न 09:30 बजे शुरू होगा और 10:30 बजे परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार बंद हो जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थियों को केंद्र के भीतर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। केंद्रों पर अभ्यर्थियों की सघन जांच को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं। अभ्यर्थियों को अपने साथ ...