हिन्दुस्तान ब्यूरो, दिसम्बर 9 -- बिहार में केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की भर्ती परीक्षाओं के पहले आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने पटना के गोला रोड से कुख्यात परीक्षा माफिया संजय कुमार प्रभात को गिरफ्तार कर लिया। संजीव मुखिया गिरोह के सक्रिय सदस्य संजय को मंगलवार को गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिया गया। राज्य में चालक सिपाही भर्ती परीक्षा 10 दिसंबर को होनी है, जबकि परिवहन विभाग के तहत प्रवर्तन अवर निरीक्षक की नियुक्ति की परीक्षा 14 दिसंबर को होगी। ईओयू के अनुसार, गिरफ्तार संजय बीपीएससी द्वारा 15 मार्च 2024 को आयोजित टीआरई-3 परीक्षा के पेपर लीक मामले का वांछित रहा है। वह शेखपुरा के शेखोपुर सराय निवासी रामलखन प्रसाद का पुत्र है। इसका पेपर लीक कांडों में आपराधिक इतिहास रहा है। तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर एवं मेडिकल कॉमन इंट्रेंस टेस...