संतकबीरनगर, मई 2 -- बेलहर, हिन्दुस्तान संवाद। संतकबीरनगर जिले के विकास खण्ड बेलहर कला के नगर पंचायत बेलहर कला के वार्ड नम्बर 1 के मटहा निवासी राज शर्मा पुत्र बाबूराम पुत्र का चयन उत्तर प्रदेश पुलिस में हुआ है। इस चयन से गांव के लोग खुशी से झूम उठे। परीक्षा परिणाम में गांव के एक लड़के का चयन होने की सूचना मिलने ही मिठाई के साथ-साथ बधाई का दौर शुरू हो गया। टुनटुन राय, दुर्गेश राय उर्फ टोनी राय, श्रवण राय, श्यामबिहारी, गौरव की अगुवाई में मंझरिया पठान से फूल मालाओं से स्वागत किया। राज शर्मा ने बताया कि कठिन परिश्रम के बदौलत उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया है। इसका श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया। राज शर्मा ने बताया कि गांव में पढ़ाई में थोड़ी कठिनाई परेशानी होती थी। लेकिन अगर मेहनत और लगन हो तो कुछ भी संभव है।

हिंदी हिन्दुस्...