मधुबनी, जुलाई 23 -- मधुबनी। सिपाही भर्ती की हो रही परीक्षा के तीसरे चरण की लिखित परीक्षा जिले के 15 केंद्रों पर 23 को होगी। परीक्षा को शांतिपूर्ण, स्वच्छ व कदाचारमुक्त माहौल में सम्पन्न सुनिश्चित कराने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए मंगलवार को केंद्रों पर अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था की गयी। केंद्रों पर पेयजल व शौचालय की बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए डीएम आनंद शर्मा और एसपी योगेंद्र कुमार ने संयुक्त आदेश जारी किया है। संयुक्त आदेश में परीक्षा आयोजन की सभी तैयारियों की जानकारी दी है। आदेश में बताया है कि आयोजित होने वाली परीक्षा एकल पाली में सदर अनुमंडल के 15 परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 12 बजे से अपराह्न 02 बजे तक आयोजित होगी। सभी परीक्षार्थियों को सुबह 09:30 बजे तक केंद्र पर रिपो...