देवरिया, जनवरी 16 -- देवरिया, निज संवाददाता। अपहृत बेटी की बरामदगी का झांसा दे खुद को सिपाही बताकर एक महिला से 26 हजार रुपये की जालसाज ने ठगी कर ली। इस मामले में साइबर थाने में केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि देर शाम तक आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग सका था। सदर कोतवाली के एक गांव की रहने वाली महिला की किशोरी बेटी का अगस्त 2024 में बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया गया। इस मामले में सदर कोतवाली पुलिस ने सितंबर माह में केस दर्ज किया। किशोरी की मां का आरोप है कि एक नंबर से उसके मोबाइल पर फोन आया और फोन करने वाले ने खुद को सिपाही बताया। उसने बताया कि 26 हजार रुपये दे दो तुम्हारी बेटी बरामद कर ली जाएगी। इसके बाद महिला ने रुपये दे दिया, बाद में पता चला कि महिला जालसाजी का शिकार हो गई है। इस मामले में महिला ने एसपी संजीव सुमन से शिकायत की...