अमरोहा, जुलाई 21 -- शिकायत लेकर चौकी पहुंचे ग्रामीण ने सिपाही पर रिश्वत मांगने और पीटने का आरोप लगाया है। ग्रामीण ने पुलिस क्षेत्राधिकारी से शिकायत की है। जानकारी के मुताबिक आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव तिगरिया नादिरशाह निवासी हरपाल सिंह के घर के सामने पानी भरा हुआ है। आरोप है कि उसका भाई मिट्टी डालकर पानी रोक रहा है। वह बीती 17 जुलाई को ढवारसी चौकी पर शिकायत लेकर पहुंचा था। आरोप है कि चौकी पर मौजूद सिपाही ने दो हजार रुपए की रिश्वत की मांग करते हुए मामला निपटाने का आश्वासन दिया। हरपाल सिंह ने गरीबी का हवाला देते हुए असमर्थता जताई तो सिपाही ने उसकी पिटाई कर दी। पीड़ित ने अगले दिन पुलिस क्षेत्राधिकारी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...