गंगापार, सितम्बर 6 -- बारा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत छीड़ी के मजरा गोंदलापुर निवासी विनोद कुमार ने बारा थाना में तैनात एक सिपाही पर गाली गलौज करने और पीटने का आरोप लगाया है। उसने इसकी शिकायत शनिवार को एसीपी बारा कुंजलता से की है। आरोप है कि वह उमापुर टोल प्लाजा के पास एक ढाबे में बैठ कर बुधवार रात अपने व्यापार का हिसाब देख रहा था। उसी समय सिपाही आनन्द शुक्ला नशे में पहुंच गया और अपशब्द कहने लगा। कुछ देर बाद पीटना शुरू कर दिया और अपनी गाड़ी में बैठा कर थाने ले गया। वहां भी पीटा। उसके बाद मोबाइल पर अपने हिसाब से मेरा बयान डरा कर कराया। भुक्तभोगी ने जांच कर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में एसीपी बारा कुंजलता ने बताया कि प्रकरण शनिवार को संज्ञान में आया है जबकि घटना तीन दिन पहले की है। आरक्षी अवकाश पर है। उसके ड्यूटी पर आने के बाद ही जांच...