मेरठ, अगस्त 11 -- दौराला। कैली निवासी राजमिस्त्री ने घर जाने के दौरान रविवार को दादरी निवासी सिपाही पर पिस्टल के बल पर मारपीट कर बाइक और 95 हजार रुपये छीनने का आरोप लगाया। थाने पहुंचकर राजमिस्त्री ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। कैली निवासी राजमिस्त्री वसीम ने बताया वह गांव के ही एक युवक के मकान का निर्माण कार्य कर रहा था। कार्य समाप्त कर वह 95 हजार रुपये और निर्माणाधीन मकान के मालिक की बुलेट बाइक लेकर घर जा रहा था। रास्ते में दादरी गांव निवासी सिपाही ने उसे रोक लिया और पिस्टल के बल पर मारपीट कर 95 हजार रुपये और बुलेट बाइक छीन ली। पुलिस ने घायल को सीएचसी पर उपचार दिलाया। इंस्पेक्टर दौराला सुमन कुमार सिंह ने बताया कि जांच में दोनों के बीच रुपये के लेनदेन का विवाद सामने आया है। बुलेट बाइक भी तहरीर देने वाले पीड़ित के ही पास है। लूट की झूठी स...