देवरिया, जून 24 -- देवरिया। बरियारपुर थाने में तैनात एक सिपाही पर दिव्यांग की पिटाई करने का आरोप है। दिव्यांग की पत्नी ने एसपी कार्यालय पहुंच सोमवार को शिकायत की और प्रकरण की जांच कराने की मांग की। बरियारपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बरैठा की रहने वाली चंद्रावती देवी एसपी कार्यालय पहुंची। उनका आरोप है कि पति दिव्यांग है। पट्टीदारों से विवाद है। बरियारपुर थाने का एक सिपाही घर पहुंचा और अपशब्द बोला। इसके बाद मेरे पति की बेरहमी से सिपाही द्वारा पिटाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...