जौनपुर, जून 18 -- सुइथाकला। शादी की जिद पर अड़ी युवती ने खेतासराय थाने पर तैनात एक पुलिसकर्मी पर जबरन सुलह समझौता कराने का आरोप लगाया है। मामला लिव इन रिलेशनशिप में रह चुके युवक और युवती से जुड़ा है। सरपतहां थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती का कहना है कि खेतासराय थाना क्षेत्र के तारगहना गांव निवासी युवक से उसका सन 2021 से प्रेम चल रहा था। इस बात की भनक परिजनों को लगी तो युवक ने सन 2023 में बिजेथुआ धाम में उससे शादी कर उसे मुम्बई ले जाना चाहता था। लेकिन युवती परिवार की रजामंदी से बरात लाकर शादी करने के बाद ही उसके घर जाना चाहती थी। इस बीच युवक शाहगंज के विभिन्न होटलों में ले जाकर उसके साथ संबंध बनाया। समय बीतने के बाद युवती बरात लाने और उसे अपने घर ले जाने का जब दबाव बनाने लगी तो युवक शादी में दहेज की मांग करने लगा और बड़े भाई की शादी होने...