प्रयागराज, सितम्बर 7 -- विवाहिता ने सिपाही पति और ससुरालियों के खिलाफ मारपीट और घर से भगाने का आरोप लगाते हुए फाफामऊ थाने में नामजद एफआईआर दर्ज करवाई है। आरोप है कि यूपी पुलिस में कांस्टेबल पति ने पहले प्रेमजाल में फंसाकर दुष्कर्म किया। फिर पंचायत व पुलिस से शिकायत पर शादी की। अब ससुरालियों के साथ मिलकर मारपीट कर घर से भगा दिया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है। विवाहिता की तहरीर के अनुसार, लगभग दो साल पहले मऊआइमा थाना क्षेत्र के एक गांव में अपनी बहन के ससुराल गई थी। उसी गांव के एक युवक अमित यूपी पुलिस में कांस्टेबल पद पर कार्यरत है। उसने शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया। कुछ माह पहले थाने में पंचायत के बाद कोर्ट मैरिज किया, लेकिन उसे ससुराल में रखा नही जा रहा है। वह अपने बहन के साथ ससुराल गई तो सास, ससुर, जेठ, जेठान...