आजमगढ़, अगस्त 3 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बैरीडीह बाजार में लालगंज पुलिस चौकी के सिपाही ने शिक्षक और उसके पुत्र को चौकी में ले जाकर पीटा। दूसरे दिन शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया। पीड़ित शिक्षक ने एसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग की। आरोप है कि सिपाही हफ्ता की मांग कर रहा था। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बैराडीह गांव निवासी वामिक बाजार में जनसेवा केंद्र के साथ मीट की दुकान चलाते हैं। वामिक के पिता जावेद अख्तर शिक्षक हैं। वामिक ने आरोप लगाया कि 29 जुलाई के लालगंज चौकी का एक सिपाही जनसेवा केंद्र पर आया और मीट की दुकान खोलने लगे। वह मीट की दुकान चलाने के लिए रुपये की मांग करने लगा। इसे लेकर कहासुनी होने लगी। विवाद होने पर वामिक के पिता जावेद अख्तर और भाई ताबिश, फैजुर रहमान भी मौके पर पहुंच गए। सिपाही पिता-पुत्र...