गाज़ियाबाद, जून 24 -- ट्रांस हिंडन। कौशांबी थानाक्षेत्र में रहने वाले सिपाही से जालसाजों ने घर बैठे कमाई का झांसा दे 11 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए और फिर एक लाख रुपये ठग लिए। सात जून की घटना में सोमवार को रिपोर्ट दर्ज की गई है। वैशाली स्थित 41वीं वाहिनी पीएसी में तैनात दीपक शर्मा को सात जून को व्हाट्सएप पर एक मैसेज मिला था। लिंक के माध्यम से एक साइट पर साइन अप कराया और इसके बदले उनके खाते में 10,999 रुपये ट्रांसफर कर दिए। ठगों ने कहा कि इस रकम से कुछ उत्पादों को साइट से खरीद लो। बाद में यह पैसा 30-40 फीसदी रिटर्न के साथ आपके खाते में आ जाएगा। तीन दिन तक वह छोटे-मोटे प्रोडक्ट खरीदते रहे, जिनके एवज में उनके खाते में रिटर्न भी दिख रहा था। इसके बाद उन्हें बड़ा मुनाफा कमाने के लिए 50 हजार रुपये जमा करने को कहा। पैसे देने पर कहा कि उसका स्लॉट फ...