हमीरपुर, दिसम्बर 4 -- हमीरपुर, संवाददाता। थाना कुरारा के उमराहट गांव के मजरा पुरवा (केवटन डेरा) में दो दिसंबर की रात हरौलीपुर पुलिस चौकी के दरोगा और सिपाही पर हमला करने वालों के हौसले इस कदर बुलंद थे कि उन्होंने सिपाही को मरा समझकर उसके पास खड़े होकर खूब नारेबाजी भी की थी। खेतों की तरफ भागे सिपाही को खदेड़कर पकड़ने के बाद एक हमलावर सिपाही की छाती में चढ़कर बैठ गया था और उसकी पत्नी ने सिपाही के हाथ-पैर बांध दिए। जबकि सिपाही उसी महिला से बचाने की गुहार लगा रहा था। घटना के दूसरे दिन गुरुवार को हिन्दुस्तान टीम ने गांव की पड़ताल की तो पता चला कि इस डेरा के जितने भी मर्द हैं वो सब घरों से गायब हो चुके हैं। घरों में महिलाएं, बच्चे और इक्का-दुक्का बुजुर्ग पुरुष बचे हैं। खेतीपाती का काम ठप हो गया है। महिलाओं-बच्चों ने चुप्पी साध रखी है। पूरे मजरे में स...