रांची, नवम्बर 24 -- रांची। रांची की पुलिस लाइन में तैनात सिपाही रोशन आलम को बाइक सवार ने धक्का मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। आरोप राजभवन में कार्यरत पिंटू कुमार पर लगा है। इस संबंध में रोशन आलम ने पिंटू कुमार के विरूद्ध कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। रोशन आलम ने पुलिस को बताया कि 19 नवंबर को वह सरकारी बाइक से शहीद चौक के पास गए थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने उन्हें जोरदार धक्का मार दिया। इस घटना में उनका पैर टूट गया और बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...