लखनऊ, दिसम्बर 9 -- काकोरी, संवाददाता। पारा की आदर्श विहार कॉलोनी में डायल 112 में तैनात सिपाही के बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने 50 हजार रुपये के जेवरात और 15 हजार रुपये पार कर दिया। पीड़ित सिपाही परिवार सहित भतीजी के निधन पर पैतृक गांव गया था। कॉलोनी के लोगों ने सिपाही के घर का दरवाज़ा खुला देखकर सूचना दी। पुलिस ने पीड़ित कांस्टेबल की तहरीर पर सोमवार देर रात केस दर्ज कर लिया है। तालकटोरा थाना क्षेत्र में डायल-112 में तैनात सिपाही रतन चौधरी ने बताया कि बड़े भाई की बेटी के निधन पर वह दो दिसंबर को परिवार के साथ अपने गृह जनपद चले गए थे। अगले दिन सुबह करीब 10 बजे कालोनी के लोगों ने का दरवाज़ा खुला देख सूचना दी। जांच करने पर पता चला कि चोरों ने जेवर व नकदी चोरी कर ली है। इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही ...