प्रयागराज, मार्च 3 -- सड़क किनारे खड़ी एक सिपाही की स्कूटी चोरी हो गई। कैंट थाने में सिपाही ने एफआईआर दर्ज कराई है। अवनीश ने पुलिस को बताया कि वह कैंट थाने में सिपाही हैं। 23 फरवरी को वह अपने भाई की स्कूटी से बेली अस्तपाल से दवा लेकर जा रहे थे। रास्ते में स्कूटी में पेट्रोल खत्म हो गया। वह ट्रैफिक चौराहे के पास स्कूटी को खड़ी कर पेट्रोल लेने के लिए चले गए। लौटकर आए तो स्कूटी गायब थी। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोर की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...