बलिया, सितम्बर 19 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। सीओ कार्यालय में तैनात सिपाही राहुल यादव की मौत के मामले में पुलिस ने बेल्थरारोड तहसील में तैनात लेखपाल आशीष गुप्ता के खिलाफ लापरवाही आदि की धारा में केस दर्ज किया है। दुर्घटना के बाद पुलिस ने आरोपी लेखपाल को हिरासत में लिया था जिसे बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया। हादसे के वक्त बाइक पर सवार स्थानीय कोतवाली में तैनात कांस्टेबल आकाश यादव ने तहरीर दी है। उन्होंने बताया है कि देवगांव (आजमगढ़) थाना क्षेत्र के करिया गोपालपुर निवासी 28 वर्षीय राहुल यादव सीओ रसड़ा कार्यालय में डाक रनर के पद तैनात थे। हम दोनों एक ही कमरे में रहते थे। मंगलवार की रात राहुले डाक पहुंचाने के लिए सीओ कार्यालय जा रहे थे। इसी बीच रेलवे स्टेशन के सामने तेजी गाड़ी चलाते हुए पहुंचे करीमुद्दीनपुर (गाजीपुर) थाना क्षेत्र के पतार न...