लखनऊ, जून 19 -- लखनऊ, संवाददाता मवैया मेट्रो स्टेशन के पास सिपाही की पत्नी को ई-रिक्शे से गिरा कर पर्स लूट कर भागे एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को भी पुलिस ने लूट में शामिल बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र ने बताया कि सिपाही सर्वेश सिंह की पत्नी अनुराधा सिंह से छह जून को मवैया मेट्रो स्टेशन के पास लूट की वारदात हुई थी। मंगलवार देर रात मुठभेड़ में सआदतगंज निवासी अनीस को गिरफ्तार किया गया था। आरोपित ने आमिन के बारे में बताया था जो लूट में शामिल था। सर्विलांस की मदद से गुरुवार को पुलिस ने आमिन को भी गिरफ्तार कर लिया। लुटेरे के पास से चाभी का गुच्छा और दो आधार कार्ड बरामद हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...