अमरोहा, दिसम्बर 29 -- डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव बरखेड़ा राजपूत में पीएसी में सिपाही अंकित कुमार का परिवार रहता है। उनकी पत्नी निर्दोष का आरोप है कि शनिवार को वह अपनी ससुराल गई थी। सास और जेठानी ने मारपीट की, मोबाइल तोड़ दिया। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए घर से निकाल दिया। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने तहरीर के आधार पर आरोपी सास और जेठानी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...