मुंगेर, जून 13 -- मुंगेर, निज संवाददाता। जिला बल में योगदान करने वाले नवनियुक्त सिपाहियों से मेडिकल फिटनेस के नाम पर प्रति सिपाही 25 सौ रुपये की अवैध वसूली करने वाले पुलिस लाइन में पदस्थापित सार्जेन्ट (प्रा.अ.नि. परिचारी) सुमित कुमार को एसपी द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि सार्जेन्ट सुमित कुमार के पास से सिपाहियों से अवैध वसूली किया गया 36 हजार रुपया नगद भी बरामद हुआ। जिसे तत्काल निलंबित करते हुए पूरबसराय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद सार्जेन्ट सुमित कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। एसपी ने बताया कि जिला बल में योगदान करने पहुंचे नवनियुक्त सिपाहियों से अवैध वसूली की शिकायत 11 जून को उन्हें प्राप्त हुई। सूचना के आलोक में पुलिस लाइन के पुलिस उपाधीक्षक को मामले क...