बदायूं, मई 18 -- जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव भोयस निवासी प्रभाकर शर्मा भाजपा की जिला कार्यकारिणी समिति के सदस्य हैं। वह वर्तमान में नगर के मोहल्ला बजरिया में रहते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री, डीजीपी, एसएसपी को भेजे पत्र में आरोप लगाया है कि कोतवाली सहसवान में तैनात दो कांस्टेबल पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया। कहा, दोनों थाने में पिछले करीब तीन चार सालों से तैनात हैं। किसी संभ्रांत नागरिक के विरुद्ध शिकायत होने पर यह दोनों सिपाही बिना जांच के अभद्रता करते हैं और धन वसूली का दबाव बनाते हैं। उन्होंने पुलिस उच्चाधिकारियों से कार्रवाई कराए जाने की मांग करने के साथ ही पार्टी पदाधिकारियों को भी इस संबंध में अवगत कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...