मुजफ्फर नगर, मार्च 12 -- खतौली। कोतवाली क्षेत्र के भूड़ पुलिस चौकी पर बैरक में आराम कर रहे दो सिपाहियों पर एक व्यक्ति ने ईंट से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले में एक सिपाही के हाथ में फ्रैक्चर हो गया, जबकि दूसरे के सिर में चोट लगी है। घायल सिपाहियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने हमलावर को पकड़ लिया। सोमवार रात भूड़ पुलिस चौकी के बैरक में कई सिपाही आराम कर रहे थे। किसी समय एक व्यक्ति बैरक में घुस गया। उसने सिपाही गोपाल पर ईंट से हमला कर दिया। सिर में चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सिपाही सुभाष ने अपने साथी को बचाने का प्रयास किया तो व्यक्ति ने उसके हाथ पर ईंट से हमला कर दिया। इससे उसके हाथ में फ्रैक्चर हो गया। बैरक में घुसकर सिपाहियों पर हमले की सूचना से हड़कंप मच गया। सिपाहियों ने हमला करने वाले व्यक्ति को पक...