गोपालगंज, दिसम्बर 15 -- कुचायकोट। विशंभरपुर थाना क्षेत्र के सिपाया फार्म के पास रविवार की शाम पुलिस ने छापेमारी कर एक बाइक पर लदी 251 लीटर शराब बरामद की । पुलिस को देखते ही शराब तस्कर मौके से फरार हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई के दौरान बाइक को जब्त कर लिया गया। इस मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस फरार तस्कर की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...