औरंगाबाद, सितम्बर 1 -- शहर के सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में परीक्षा विभाग के अपर डिवीजन क्लर्क शशि रंजन कुमार सिंह पर छात्रों ने हमला कर घायल कर दिया। घटना उस समय हुई जब वे परीक्षा विभाग में छात्रों का अंकपत्र बांट रहे थे। शशि रंजन ने बताया कि कुछ छात्र दूसरे के नाम की अंकपत्र की मांग कर रहे थे। जब उन्होंने देने से इनकार किया तो छात्रों ने पहले हाथापाई की। इसके बाद आरोपी छात्र अपने अन्य साथियों के साथ दोबारा लौटे और चाकू से हमला कर दिया। हमले में क्लर्क के सिर में गहरी चोट आई है। सहकर्मियों की मदद से उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पीड़ित क्लर्क ने हमलावर छात्रों का नाम बताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...