गाजीपुर, मई 7 -- खानपुर। क्षेत्र के सिधौना बाजार स्थित रेल अंडरपास में जलजमाव की समस्या ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सोमवार रात हुई तेज बारिश के बाद अंडरपास में करीब दो फिट तक पानी भर गया है। जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पैदल यात्रियों के लिए यह मार्ग लगभग बंद सा हो गया, जिससे उन्हें वैकल्पिक रास्तों से होकर गुजरना पड़ रहा है। हाल ही में अंडरपास को जलभराव से बचाने के लिए उसके ऊपर टिन शेड लगाया गया था, लेकिन इसके बावजूद पानी भरने की समस्या बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सिधौना अंडरपास में पहले ऐसी समस्या नहीं होती थी, लेकिन अब जल निकासी वाले स्थान पर लोहे की जाली लगाकर उसे ऊंचा कर दिया गया है, जिससे पानी बाहर नहीं निकल पा रहा है। लोगों ने कहा अगर रेलवे ने अभी ध्यान नहीं दिया तो बार...