गोपालगंज, दिसम्बर 12 -- सिधवलिया। एक संवाददाता सिधवलिया स्टेशन के आसपास लगी दुकानों, ठेलों और झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोग रेलवे की संभावित कार्रवाई को लेकर दहशत में हैं। रेल प्रशासन के निर्देश पर पूर्वोत्तर रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर (कार्य) अरविंद कुमार ने स्टेशन परिसर और आसपास के सार्वजनिक स्थानों पर नोटिस चिपकाए हैं। नोटिस में स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि सभी दुकानदार और अवैध कब्जाधारक 18 दिसंबर तक खुद अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा निर्धारित तिथि के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी। इंजीनियर अरविंद कुमार ने बताया कि यदि समय सीमा के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो रेल प्रशासन के आदेशानुसार बलपूर्वक अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। नोटिस जारी होते ही क्षेत्र में हलचल तेज हो गई है और कई लोग अपनी दुकानों व झोपड़ियों को हटाने की तैया...