गोपालगंज, जनवरी 19 -- सिधवलिया। एक संवाददाता जिले के सिधवलिया और महम्मदपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में 233 लीटर शराब बरामद की । पहली कार्रवाई सिधवलिया थाना क्षेत्र के लोहिजरा गांव में रविवार की रात हुई। यहां गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने 23.760 लीटर शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार आरोपी की पहचान लोहिजरा गांव निवासी अभिनंदन कुमार के रूप में हुई है। सिधवलिया थानाध्यक्ष सोमनाथ झा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बिहार उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया गया । वहीं महम्मदपुर थाना क्षेत्र के जगीरहा गांव में सोमवार को पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी की। इस दौरान शनिचरा बाबा के समीप से 210 लीटर देसी शराब ब...