मुरादाबाद, अप्रैल 6 -- सिविल लाइन आवास विकास पर सिद्ध अस्पताल की ओर से इवनिंग ओपीडी सेवा शुरू हुई। सिद्ध अस्पताल के एमडी डॉ. अनुराग मेहरोत्रा ने बताया कि यह ओपीडी सेवा रोजाना शाम को चार से छह बजे तक मरीजों के लिए उपलब्ध होगी। हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराग मेहरोत्रा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सुशील माने, जीआई कैंसर सर्जन डॉ. सिद्धार्थ मेहरोत्रा, चेस्ट फिजीशियन और पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. सुमित खत्री, गायनेकॉलॉजिस्ट डॉ. पूनम सिंह, न्यूरोसर्जन डॉ. सौरभ सिन्हा आदि मरीजों को देखेंगे। पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी जांच, फार्मेसी की सुविधा रियायती दरों पर उपलब्ध होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...