कटिहार, जुलाई 1 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शहर के मधेपुरा स्थित मुंडा टोला में सोमवार को अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के बैनर तले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सिदो, कान्हू, चांद, भैरव, फूलो और झानो मुर्मू को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में आदिवासी समाज के सैकड़ों लोगों की उपस्थिति देखी गई। पारंपरिक वेशभूषा, आदिवासी गीत-संगीत और जनजागरण से कार्यक्रम में एकता और संघर्ष का संदेश गूंजता रहा। इस मौके पर परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेश उरांव ने कहा कि सिदो-कान्हू जैसे वीरों ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ आवाज उठाई और हमें आत्मसम्मान के साथ जीने का अधिकार दिलाया। हमें उनके आदर्शों पर चलना होगा और आनेवाली पीढ़ियों को भी उनकी शौर्यगाथा से परिचित कराना होगा। पंचायत अध्यक्ष दिनेश मुंडा ने कहा कि आदिवासी समाज आज भी कई स्तर पर उपेक...