गोरखपुर, अक्टूबर 31 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। कार्तिक मास की पूर्णिमा इस वर्ष 5 नवम्बर को सिद्धि योग में मनाई जाएगी। वाराणसी से प्रकाशित हृषीकेश पंचांग के अनुसार, इस दिन सूर्योदय सुबह 6:30 मिनट पर और पूर्णिमा तिथि का मान शाम 7:16 मिनट तक रहेगा। ज्योतिषाचार्य पं. शरद चंद मिश्र ने बताया कि दिन में अश्विनी नक्षत्र 10:19 मिनट तक और उसके बाद भरणी नक्षत्र रहेगा, जबकि सिद्धि योग दोपहर 1 बजे तक प्रभावी रहेगा। चंद्रमा की स्थिति मेष राशि में उच्चाभिलाषी होने से शुभ और फलदायी संयोग बन रहा है। ज्योतिषाचार्य पं. नरेंद्र उपाध्याय के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा का दिन वर्ष की सभी पूर्णिमाओं में सर्वाधिक पवित्र माना गया है। इस दिन व्रत का कोई विशेष विधान नहीं, बल्कि स्नान और दान का महत्व बताया गया है। इस दिन गंगा या किसी पवित्र नदी में स्नान करने से व्यक्त...