गुड़गांव, अगस्त 18 -- गुरुग्राम। जींद में चल रही 10वीं राज्य स्तरीय जूनियर ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में रविवार को गुरुग्राम के एथलीट सिद्धार्थ ने स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। एथलीट कोच दीपक राठी ने बताया कि सिद्धार्थ ने 200 मीटर दौड़ स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया है। सिद्धार्थ ने प्रतियोगिता में शनिवार को 100 मीटर दौड़ स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है। इसी स्पर्धा में मोहम्मद जुनैद रजत पदक जीतने में कामयाब रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...