कोडरमा, नवम्बर 8 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। चंदवारा प्रखंड के पिपराडीह रेलवे स्टेशन के पास खेल मैदान में चल रहे नॉकआउट चंदवारा टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन टू के तहत शनिवार को सिद्धार्थ इलेवन बनाम अरुण राज टीम के बीच खेला गया। इसमें सिद्धार्थ इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में एक विकेट पर 116 रन बनाये। जवाबी पारी खेलने उतरी अरुण राज की टीम 6 विकेट पर 100 रन हीं बना सकी। इस तरह सिद्धार्थ इलेवन 16 रन से मैच जीत गई। अंपायर के रूप में रंजीत कुमार व पिंटू राणा ने भूमिका निभाया। टूर्नामेंट को सफल बनाने में टूर्नामेंट को सफल बनाने में अध्यक्ष अब्दुल हसन, उपाध्यक्ष रंजीत कुमार राणा व सचिव विकास कुमार सोनी आदि सक्रिय रूप से लगे हुए हैं। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 11 नवंबर को खेला जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...