जमशेदपुर, मई 17 -- सिदगोड़ा थाना अंतर्गत क्रॉस रोड नंबर 21 निवासी संजना झा के गले से स्नैचरों ने सोने की चेन की छिनतई कर ली। घटना शनिवार सुबह 8.30 बजे की है। संजना जब तक कुछ समझ पाती तब तक बदमाश बाइक पर बैठकर फरार हो गया। घटना के बाद संजना से डायल 112 पर पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। संजना के अनुसार सोने की चेन तीस हजार की थी। बता दे कि शुक्रवार को भी टेल्को में महिला से चेन की छिनतई कर ली गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...