जमशेदपुर, फरवरी 15 -- जमशेदपुर। सिदगोड़ा पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार दोपहर ऑटो अनियंत्रित होकर पलटने से उसपर सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया, जहां एक की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। घायलों में कंचन बाग, राज नामता, सोहन, मंगल सिंह, रुपेश और शंकर शामिल हैं। बताया जा रहा है कि सभी मोहरदा से कम कर लौट रहे थे। इस दौरान पेट्रोल पंप के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें सभी लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि ऑटो की रफ्तार काफी तेज थी और इसी अवस्था में ही दुर्घटना घटी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...